राजनीति: जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव का बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष बनना तय, किया नामांकन
पटना, 22 फरवरी (आईएएनएस)। एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरेंद्र नारायण यादव गुरुवार को बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इनका निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है।
पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के बुधवार को अचानक इस्तीफा देने के बाद उपाध्यक्ष का पद खाली हुआ है। उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरने के बाद यादव ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वे निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बेहतर समन्वय के साथ सदन का संचालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उन्होंने आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है] इसके लिए वो पार्टी के प्रति आभारी हैं। यादव मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा से जदयू के विधायक हैं। वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Feb 2024 2:05 PM IST