राष्ट्रीय: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन अलका लांबा

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन  अलका लांबा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत की।

देहरादून, 22 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उत्तराखंड का यह उनका पहला दौरा है। जहां नारी न्याय सम्मेलन सहित संगठन को मजबूत करने और बड़े बदलाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। नारी न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के जो पांच बिंदु हैं, उन पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि नारी, युवा, किसान, श्रमिक और भागीदारी पर चर्चा होगी। महिलाओं के प्रति जो अपराध हैं, उन पर बात की जाएगी। भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर हिंसा हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। गांव में बैठी बहन-बेटियां गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं। हम उन बहनों तक 'नारी न्याय यात्रा' के माध्यम से पहुंचेंगे। उन बहनों से बात करेंगे कि कैसे वो 10 से 15 हजार रुपए कमा सकती हैं।

अलका लांबा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हम आंदोलन करने जा रहे हैं। युवाओं और किसानों की आवाज़ भी उठाएंगे। उत्तराखंड के 33 जिलों में 'नारी न्याय सम्मेलन' होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का कभी भी ऐलान हो सकता है, हम चुनाव के लिए तैयार हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2024 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story