राजनीति: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के यहां ईडी की छापेमारी

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के यहां ईडी की छापेमारी
समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम बैंक लोन घोटाला केस में छापा मारा है।

गोरखपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम बैंक लोन घोटाला केस में छापा मारा है।

विनय शंकर के गोरखपुर समेत कई ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान ईडी के अधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ आधा दर्जन गाड़ियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे हैं। ईडी के अधिकारी विनय शंकर तिवारी से पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी से भी पूछताछ हुई।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इसको लेकर तीन घंटे छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम करीब सात से आठ गाड़ियों में आई है। इससे पहले भी यहां ईडी की रेड पड़ चुकी है। विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपये के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आ रहा है। अभी छापेमारी चल रही है।

-- आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2024 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story