राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पकड़े गए आरोपियों पर दर्ज हैं सैकड़ों मुकदमे
ग्रेटर नोएडा, 23 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इन बदमाशों पर एनसीआर में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, थाना बिसरख पुलिस द्वारा एकमूर्ति चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल जिस पर सवार दो व्यक्ति चार मूर्ति की तरफ से आ रहे थे, को रुकने का इशारा किया गया, मगर मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके। वे और तेज गति से इटैडा गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।
पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी और हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी के पैर में गोली लगी। घायल दोनों बदमाशों का गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल व 2 अवैध तमंचे .315 बोर, 4 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। इनकी एक गाड़ी हुंडई एलकाजार सफेद रंग, बिना नंबर प्लेट व एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे भी काशवी अस्पताल के पास से बरामद की गई है।
घायल बदमाशों को अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 87 मुकदमे व हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी के विरुद्ध विभिन्न थानों पर 60 मुकदमे दर्ज हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2024 3:22 PM IST