राजनीति: जेपी नड्डा ने संत रविदास को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)! भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संत रविदास की जयंती पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, दुष्यंत गौतम और अरुण सिंह सिंह समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी महान संत और समाज सुधारक संत रविदास की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी-अपनी श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले नड्डा ने संत रविदास को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा,"संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का संपूर्ण जीवन वंचित वर्ग के सम्मान और सामाजिक समानता के लिए समर्पित रहा। आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन करता हूं। समाजिक कुरीतियों और भेदभाव की समाप्ति के लिए देशभर में उन्होंने जिस एकता व समरसता की भावना का विस्तार किया, वह सदैव देशवासियों की प्रेरणा बना रहेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Feb 2024 2:07 PM IST