दुर्घटना: मुजफ्फरनगर तेज रफ्तार ट्रक ने पांच कारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर  तेज रफ्तार ट्रक ने पांच कारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग - 58 पर एक माल वाहक वाहन (ट्रक) ने चीतल रेस्तरां के पास खड़ी पांच कारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग - 58 पर एक माल वाहक वाहन (ट्रक) ने चीतल रेस्तरां के पास खड़ी पांच कारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात खतौली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर तगाई कट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रक ने चीतल रेस्तरां के पास खड़ी पांच कारों को टक्कर मार दी।

पुलिस उपाधीक्षक यतेंद्र नागर ने शनिवार को बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कुमार (30) और श्‍वेता (24) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। सभी घायलों को जिला ‍अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ ने कहा कि शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में रखा गया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।

---आईएएनएस

विमल कुमार/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2024 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story