राष्ट्रीय: मां-बेटी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला गिरफ्तार
नोएडा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक महिला और उनकी बेटी की फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पीड़ित परिवार का जीना मुहाल कर रखा था। उन्हें लगातार व्हाट्सएप पर धमकियां दे रहा था। फेसबुक पर उनकी कथित फोटो और वीडियो वायरल कर रहा था।
इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजीव उर्फ राजवीर सक्सेना उर्फ डैनी उर्फ चंद्रावल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-51 में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि अलीगढ़ के सराय हकीम मोहल्ला निवासी राजवीर सक्सेना ने पूरे परिवार को परेशान कर रखा था। आरोपी राजवीर ने सोशल मीडिया पर महिला और उसकी बेटी की फोटो शेयर करके बदनाम कर रहा था। आरोपी आए दिन व्हाट्सएप पर पीड़ित परिवार को धमकियां देता था।
पुलिस की आईटी टीम ने मामले की जांच तेज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2024 12:03 AM IST