राष्ट्रीय: एलिवेटेड रोड पर दो किमी तक बैक गियर में गाड़ी चलाने वाला गिरफ्तार

एलिवेटेड रोड पर दो किमी तक बैक गियर में गाड़ी चलाने वाला गिरफ्तार
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर बैक गियर में दो किलोमीटर तक गाड़ी चलाने और फिर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसे लगा कि उसका कोई दुश्मन आ गया है इसीलिए वह बैक गियर में ही भागने लगा।

गाजियाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर बैक गियर में दो किलोमीटर तक गाड़ी चलाने और फिर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसे लगा कि उसका कोई दुश्मन आ गया है इसीलिए वह बैक गियर में ही भागने लगा।

आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल आई-20 गाड़ी बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक 21 फरवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया था। इसमें एक गाड़ी सवार व्यक्ति को एलिवेटिड रोड पर रोटरी गोल चक्कर से यूपी गेट की तरफ जाते समय गाड़ी को पीछे की तरफ लापरवाही से चलाते देखा गया था।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और गाड़ी (यूपी 14 बीएन 9300) का पता लगाया। इसके बाद आरोपी कुलदीप शर्मा को घटना में इस्तेमाल गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी कुलदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका जमीन विवाद न्यायालय में चल रहा है। 21 फरवरी को उसकी गवाही हुई थी। गवाही के बाद वह अपने वकील से मिलकर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। इससे डरकर वह बैकगियर में गाड़ी चलाकर भाग गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Feb 2024 9:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story