खेल: हार का सिलसिला तोड़ने के लिए भिड़ेंगे केरला ब्लास्टर्स एफसी और एफसी गोवा
कोच्चि, 24 फरवरी (आईएएनएस) केरला ब्लास्टर्स एफसी 25 फरवरी, रविवार को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) कोच्चि स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 मैच में एफसी गोवा की मेजबानी करेगी, तो दोनों टीमों का लक्ष्य हार के सिलसिले को तोड़कर जीत का राह पकड़ना होगा।
एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स एफसी रैंकिंग में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। मोहन बागान सुपर जायंट और मुम्बई सिटी एफसी द्वारा हाल ही में बनाई गई बढ़त के बावजूद वे अभी भी स्टैंडिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने की दौड़ में हैं।
हालांकि, हालिया फॉर्म इन दोनों के पक्ष में नहीं रही है। लगातार घरेलू हार के बाद एफसी गोवा इस मैच में उतरेगी। उन्हें मोहन बागान सुपर जायंट से 0-1 की हार और उसके बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से 0-2 की हार मिली थी।
इसी तरह, पिछले महीने के अंत में लीग फिर से शुरू होने के बाद से केरला ब्लास्टर्स एफसी ने कोई भी मैच नहीं जीता है। ओडिशा एफसी, पंजाब एफसी और चेन्नइयन एफसी के खिलाफ मैचों में लगातार तीन हार ने उनकी कमियों को उभार दिया है, जो चोटों के कारण प्रमुख सितारों की अनुपस्थिति के कारण सामने आई है। अब देखना होगा कि दोनों में से कौन इस बुरे दौर से उबरकर कोच्चि में विजयी होगा?
--आईएएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2024 11:49 PM IST