राजनीति: अमित शाह पहुंचे ग्वालियर, भव्य स्वागत
ग्वालियर , 25 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज विशेष विमान से मध्य प्रदेश के प्रवास पर ग्वालियर पहुंच चुके हैं। ग्वालियर पहुंचने पर शाह की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अगवानी की।
शाह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर शाह का मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया।
अमित शाह वहां से सीधे होटल आदित्याज पहुंचे, जहां ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करने वाले हैं। यहां वह कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह के इस दौरे को लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह यहां चुनावी शंखनाद करने वाले हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक को चुनाव जीतने का मंत्र दिया जाने वाला है ।
तय कार्यक्रम के अनुसार शाह ग्वालियर से छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री खजुराहो से शाम पांच बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इसके बाद अमित शाह शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन रवाना होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2024 3:05 PM IST