राष्ट्रीय: झारखंड के बोकारो में झुंड से बिछड़े हाथी ने एक दिन में तीन को कुचलकर मार डाला
रांची, 25 फरवरी (आईएएनएस)। बोकारो जिले के गोमिया ब्लॉक में एक जंगली हाथी ने रविवार को तीन लोगों को कुचल डाला। एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई, जबकि दो अन्य ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अपने झुंड से बिछड़े इस हाथी के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में दहशत का आलम है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, हाथी रविवार सुबह सबसे पहले कोदवाटांड़ गांव पहुंचा। उसने घर के बाहर बैठे 64 वर्षीय शानू मुर्मू को सूंढ़ में लपेटकर पटक डाला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उसने माड़ घाटी के पास ललपनिया निवासी मंजरी देवी को कुचल डाला। उन्हें गंभीर रूप से तेनुघाट स्थित टीटीपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हाथी थोड़ी देर बाद चैलियाटांड़ गांव पहुंचा, जहां उसने सुहानी हेंब्रम नामक एक महिला पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में दाखिल कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हाथी अब भी आस-पास के गांवों में भटक रहा है। वन विभाग की दो टीमें हाथी पर निगरानी के लिए पहुंची हैं। प्रयास किया जा रहा है कि उसे वापस जंगल की तरफ भेजा जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Feb 2024 1:17 PM IST