राष्ट्रीय: नॉर्वे के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात

नॉर्वे के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात
नॉर्वे के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के राजनीतिक दलों के बीच संबंधों एवं जुड़ाव को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। नॉर्वे के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के राजनीतिक दलों के बीच संबंधों एवं जुड़ाव को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई।

नड्डा ने नॉर्वे के संसदीय प्रतिनिधिमंडल को भाजपा के संगठनात्मक ढांचे और जमीनी स्तर पर किए जा रहे कामकाज के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने भाजपा के कामकाज, दृष्टिकोण और भारत की उन्नति में भाजपा के योगदान के बारे में जानकारी दी और साथ ही उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव अभियान प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

प्रतिनिधिमंडल में नॉर्वे के विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद शामिल थे। सेंटर पार्टी के सांसद इस्लाग सेम जैकबसेन के नेतृत्व में नड्डा से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री एवं कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद एर्ना सोलबर्ग, लेबर पार्टी से ट्रुल्स वासविक एवं स्वेरे मिरली, सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी से ग्रेटे वोल्ड और संसद सचिवालय से मार्ग्रेथ सैक्सेगॉर्ड और इंग्रिड होडनेबो शामिल रहे।

मुलाकात के दौरान भारत में नॉर्वे के राजदूत मे एलिन स्टेनर और भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले भी मौजूद रहे।

'भाजपा को जानो' अभियान के अंतर्गत पार्टी के वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम के तहत यह अहम मुलाकात हुई है। इस अभियान के तहत भाजपा दुनिया भर के देशों में काम कर रहे महत्वपूर्ण और प्रभावी राजनीतिक दलों को भारत यात्रा पर आमंत्रित करती है और उनके साथ राजनीतिक दलों के कामकाज को लेकर विचार-विमर्श करती है और विचारों का आदान-प्रदान करती है। इस अभियान को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू किया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2024 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story