राष्ट्रीय: बिहार में मां को सांप ने काटा तो पुत्र सांप लिए पहुंचा अस्पताल, मची अफरा-तफरी
गोपालगंज, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में सोमवार को चिकित्सकों को एक अजीब घटना से रूबरू होना पड़ा, जब एक युवक अपनी मां और एक डिब्बे में सांप को लेकर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहुंच गया। इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
दरअसल, पूरा मामला एक महिला के सांप काटने को लेकर शुरू हुआ। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान गांव के रहने वाले विजय गुप्ता की पत्नी सुनीता देवी को सोमवार सुबह घर में झाड़ू लगाने के दौरान सांप ने डस लिया।
सांप को देख महिला ने शोर मचाया। परिजन जब तक पहुंचे तब तक सांप एक बिल में घुस गया।
आसपास के लोगों की मदद से बिल में घुसे सांप को बाहर निकाल लिया गया और उसे एक डिब्बा में बंद कर लिया गया। गांव के कुछ ग्रामीणों के कहने पर सुनीता देवी का गांव में ही झाड़-फूंक करवाया गया, लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तब सांप सहित महिला को लेकर लोग अस्पताल पहुंच गए।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सनाउल मुस्तफा ने बताया कि महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने लोगों से सांप के डंसने के बाद झाड़-फूंक से बचने की अपील की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2024 1:28 PM IST