राष्ट्रीय: झारखंड के लोहरदगा में सड़क निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जेसीबी ऑपरेटर जख्मी

झारखंड के लोहरदगा में सड़क निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जेसीबी ऑपरेटर जख्मी
झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार को सड़क निर्माण स्थल पर कई राउंड फायरिंग की। सड़क निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन का ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए ह़ॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

रांची, 26 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार को सड़क निर्माण स्थल पर कई राउंड फायरिंग की। सड़क निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी मशीन का ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए ह़ॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

नक्सलियों ने वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए घटनास्थल पर पर्चे छोड़े हैं। बताया गया कि कुड़ू प्रखंड के ब्लॉक मोड़ के पास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। वहां हथियारों से लैस तीन नक्सली पहुंचे और फायरिंग करने लगे।

इससे वहां काम कर रहे मजदूर भागने लगे। माना जा रहा है कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण करा रही चरण महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2024 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story