राजनीति: अमित शाह व जेपी नड्डा ने पुण्यतिथि पर नानाजी देशमुख को किया याद

अमित शाह व जेपी नड्डा ने पुण्यतिथि पर नानाजी देशमुख को किया याद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ के विस्तार में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

नई दिल्ली,27 फरवरी (आईएएनएस) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ के विस्तार में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

अमित शाह ने नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन। नानाजी का पूरा जीवन राष्ट्रप्रथम की विचारधारा को समर्पित रहा। उन्होंने अपने संगठन कौशल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को विस्तार देने में अहम भूमिका निभाई। जनसंघ के माध्यम से नानाजी ने राष्ट्रप्रेम को भारतीय राजनीति के केंद्र में स्थापित करने का प्रयास किया और युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राम शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलम्बन की दिशा में किए गए उनके कार्य प्रेरणीय हैं। "

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी नानाजी देशमुख के योगदान को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," भारत रत्न श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी का संपूर्ण जीवन अंत्योदय, ग्रामीण विकास, सामाजिक समरसता व जनसेवा को समर्पित रहा। आज उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन करता हूं। राष्ट्रनिर्माण में नानाजी का असाधारण योगदान अविस्मरणीय है। ग्रामोदय के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव हमारी प्रेरणा बने रहेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2024 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story