दुर्घटना: बिहार तेजस्वी की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक जवान की मौत, कई घायल

बिहार  तेजस्वी की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक जवान की मौत, कई घायल
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा के क्रम में प्रदेश का दौरा कर रहे। इस बीच सोमवार की देर रात पूर्णिया में तेजस्वी की एक एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह जवान घायल हो गए।

पूर्णिया, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा के क्रम में प्रदेश का दौरा कर रहे। इस बीच सोमवार की देर रात पूर्णिया में तेजस्वी की एक एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह जवान घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास पूर्व उप मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन पूर्णिया - कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चला गया । इसी दौरान एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में होमगार्ड का जवान मोहम्मद हलीम आलम की मौत हो गई और छह से सात अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में कार में सवार अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2024 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story