राष्ट्रीय: दुमका में युवक ने प्रेमिका व उसकी मां पर पेट्रोल उड़ेल आग लगाई, जूझ रहीं मौत से

दुमका में युवक ने प्रेमिका व उसकी मां पर पेट्रोल उड़ेल आग लगाई, जूझ रहीं मौत से
झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। दोनों बुरी तरह झुलस गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

दुमका, 27 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। दोनों बुरी तरह झुलस गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

पुलिस ने आरोपी युवक सुनीराम किस्कू को गिरफ्तार कर लिया है। वह असम के बोगाईगांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मसलिया थाना क्षेत्र के सीतासाल गांव की रहने वाली मेरिका हेंब्रम केरल के एक चाय बागान में काम करती थी। उसी दौरान साथ काम करने वाले असम निवासी सुनीराम किस्कू के साथ प्रेम संबंध हो गया। दोनों साथ रहने लगे। बाद में उसे पता चला कि सुनीराम किस्कू पहले से शादीशुदा है। इस पर मेरिका उसके साथ रहने से इनकार करते हुए अपने गांव लौट आई थी। सुनीराम किस्कू भी एक हफ्ते पहले उसके गांव पहुंचा और उसपर अपने साथ चलने के लिए दबाव डालने लगा, लेकिन मेरिका इसके लिए राजी नहीं थी।

सोमवार देर रात मेरिका अपने घर में मां बड़की मुर्मू के साथ सोई थी, तब सुनीराम किस्कू ने दोनों पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। शोर सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे तो उन्होंने आग बुझाई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया।

डीएसपी आकाश भारद्वाज ने बताया कि सुनीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Feb 2024 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story