राष्ट्रीय: कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी हो गया है भाजपा

कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी हो गया है  भाजपा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कर्नाटक में कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के जश्न में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी हो गया है और कांग्रेस के डीएनए में आज पाकिस्तान है और ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी में जो करंट आता है, वह भी पाकिस्तान के ही जनरेटर से आता है।

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कर्नाटक में कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के जश्न में कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी हो गया है और कांग्रेस के डीएनए में आज पाकिस्तान है और ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी में जो करंट आता है, वह भी पाकिस्तान के ही जनरेटर से आता है।

भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के जश्न में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे, यह बेहद ही चिंताजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और भारत के लोकतंत्र का अपमान है। जब भारत का लोकतंत्र जीतता है तो कांग्रेस को पाकिस्तान की याद आ जाती है।

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की सलाह देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' की बात कहने वालों के साथ खड़े हो चुके हैं।

उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सोनिया गांधी और खड़गे द्वारा इसकी निंदा नहीं करने से यह स्पष्ट हो जाता है कि यही कांग्रेस की मानसिकता है।

उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान जाकर जो कहा था, उनकी वही सोच कैंसर की तरह आज पूरी कांग्रेस पार्टी को ग्रसित कर चुकी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Feb 2024 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story