राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे युवा
मध्य प्रदेश में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर कई युवा बुधवार को भोपाल में सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश हुई और जब वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर कई युवा बुधवार को भोपाल में सड़क पर उतरे। प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश हुई और जब वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

दरअसल, राज्य में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के जून 2023 में नतीजे आए थे। मगर, गड़बड़ी के आरोप लगने पर जुलाई में जांच के आदेश दिए गए और जांच आयोग का गठन किया गया। लगभग आठ महीने चली जांच के बाद परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई।

डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बनी सरकार ने फरवरी माह में नियुक्ति के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। सरकार के निर्देश के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। सरकार के फैसले के बाद नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में बुधवार को प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि जांच के लिए बनाए गए आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Feb 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story