राष्ट्रीय: मप्र में फसल नुकसान का सर्वे समय सीमा में पूरा करने के निर्देश
भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने सर्वे के निर्देश देते हुए इसे समय सीमा में पूरा करने को कहा है। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि सर्वे संवेदनशीलता के साथ किया जाए।
मंत्री वर्मा ने बताया है कि पूर्व में भी 11 से 14 फरवरी के मध्य हुई वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ था। इससे प्रभावित आठ जिलों में सर्वे के बाद 25 तहसीलों के 196 गांवों के 16,481 किसानों को 17.81 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित करने की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि 26 एवं 27 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों, रीवा संभाग के कुछ जिलों और सागर, दमोह, खंडवा, इंदौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, बड़वानी, पन्ना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, खरगोन, सिंगरौली एवं सीधी जिलों में असामयिक वर्षा हुई। इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Feb 2024 2:04 PM IST