राष्ट्रीय: यूपी के घाटमपुर में फंदे से लटके मिले दो बहनों के शव, तीन गिरफ्तार
घाटमपुर, 29 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में दो नाबालिग बच्चियों के शव पेड़ से फंदे पर लटके हुए मिले। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि घाटमपुर के बरौली में दो लड़कियों के शव मिले हैं। यह दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। तत्काल पुलिस, फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी पहुंचे। मौके पर जांच की गई। परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिजनों ने जिन तीन लोगों पर आरोप लगाया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चियों के साथ मारपीट की गई और वीडियो भी बनाए गए थे। तीनों आरोपियों का मेडिकल करवाया जा रहा है। सभी विधिक कार्यवाही की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को दोनों बहनें लापता हो गईं थी। रात को परिवार के लोग तलाश करते हुए खेतों पर पहुंचे। वहां पेड़ से फंदे पर लटकते दोनों के शव मिले। खेत से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित भट्ठा पर इनमें से एक लड़की के पिता मजदूरी करते हैं। परिवार के लोगों ने भट्ठा ठेकेदार समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
पुलिस ने ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके मोबाइल से कुछ वीडियो भी मिले हैं। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भट्ठा, खेत और आसपास के इलाके में छानबीन करके साक्ष्य जुटाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Feb 2024 6:25 PM IST