राष्ट्रीय: सीबीआई के समन पर अखिलेश यादव का बयान, 'गठबंधन मजबूत हुआ, इसल‍िए कागज आया'

सीबीआई के समन पर अखिलेश यादव का बयान, गठबंधन मजबूत हुआ, इसल‍िए कागज आया
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई के समन पर जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन मजबूत हुआ इसल‍िए समन आया। उन्‍होंने द‍िल्‍ली जाने में असमर्थता जताई है।

लखनऊ, 29 फरवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीबीआई के समन पर जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन मजबूत हुआ इसल‍िए समन आया। उन्‍होंने द‍िल्‍ली जाने में असमर्थता जताई है।

लखनऊ में गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा क‍ि सीबीआई की तरफ से जो कागज़ आया था, उसका जवाब मैं दे चुका हूं। प्रवर्तन एजेंसियां भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही हैं। 2019 से लेकर अब तक यह जवाब क्यों नहीं मांगा गया है। चुनाव के समय ही क्यों। भाजपा हमारे गठबंधन से घबरा गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझसे बेहतर आप जानते हो, यह पहली बार नहीं है, जब सीबीआई बुला रही है। भाजपा राजनीति कर रही है, हम पीडीए की बात कर रहे हैं तो इन सब चीजों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती का बड़ा-बड़ा दावा किया गया था। पेपर लीक हो गया। सरकार ने जान-बूझकर पेपर लीक कराया है क्योंकि उनकी नीयत नहीं है, नौकरी देने की।

उन्होंने सपा के बागी विधायक मनोज कुमार पांडे के रामलला के दर्शन करने के प्रश्न पर कहा कि हमने किसी को नहीं रोका था। ये लोग झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार को मनोज पांडेय को डिप्टी सीएम बना देना चाहिए। भाजपा तो एक्सचेंज की थीम पर चलती है, दिनेश शर्मा हटे तो कोई और आया, अब इनकी बारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Feb 2024 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story