राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश में आपदा से पहले की तैयारियों को पुख्ता करेगा 'राहत गुरुकुलम'
लखनऊ, 29 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में आपदाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षित वर्कफोर्स को तैयार किया जा सकेगा। इसके लिए यूपी सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के पहले राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केंद्र 'राहत गुरुकुलम' का शुभारंभ कर दिया।
इससे एसडीआरएफ के साथ ही प्रदेशभर के आम जनमानस को भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुरुवार को मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र में राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में ‘राहत गुरुकुलम्’ का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन व न्यूनीकरण की दिशा में ‘राहत गुरुकुलम्’ अहम भूमिका निभाएगा। जिस प्रकार ऋषि मुनि गुरुकुल में शिक्षा प्रदान करते थे, उसी तरह 'राहत गुरुकुलम' से उसी पद्धति के अनुरूप आधुनिक तकनीकों से आम जनमानस को आपदाओं से सुरक्षित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव, राजस्व सुधीर गर्ग ने कहा कि 'राहत गुररुकुलम' राहत आयुक्त की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस केंद्र के माध्यम से राहत आयुक्त कार्यालय व राजस्व विभाग द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन करने हुए आपदाओं के न्यूनीकरण की दिशा में सकारात्मक और ठोस पहल की जा रही है।
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने कहा कि आपदाओं के न्यूनीकरण के लिए विभिन्न विभागों, संस्थानों, अन्य स्टेकहोल्डर्स को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के लिए विभाग का अपना कोई स्थायी प्रशिक्षण केंद्र नहीं था। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में अब 'राहत गुरुकुलम' का शुभारंभ किया गया है।
--आईएएनएस
विकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Feb 2024 8:52 PM IST