राष्ट्रीय: देहरादून स्वास्थ्य मंत्री ने लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
देहरादून, 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में एक गर्भवती महिला को समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत के मामले में दोषी चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने अब हर राजकीय चिकित्सा इकाइयों में डॉक्टरों और सभी मेडिकल स्टाफ के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि किसी भी मरीज के ट्रीटमेंट में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बजट सत्र में उठे इस प्रकरण पर डॉ. रावत ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौण्ड में चिकित्सकों के नौ पद सृजित हैं, जिनके सापेक्ष चिकित्सालय में तीन चिकित्सक तैनात हैं। जिला चिकित्सालय टिहरी और आसपास के अस्पतालों से रोटेशन के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती सप्ताह में तीन दिन के लिए की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर करने में जुटी है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को करीब 350 नए बॉन्डधारी चिकित्सक मिल जायेंगे, जिनकी तैनाती सुदूर और पर्वतीय क्षेत्रों की चिकित्सा इकाईयों में की जायेगी।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 March 2024 6:11 PM IST