राष्ट्रीय: हिमाचल से प्रयागराज तक मिली सीधी ट्रेन सेवा अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश को शुक्रवार को मोदी सरकार की तरफ से एक और तोहफा मिला है। ऊना से प्रयागराज के लिए ट्रेन सुविधा शुरू करने की घोषणा की गई है। जिससे अब श्रद्धालु सीधे ऊना से संगमनगरी बिना किसी असुविधा के ट्रेन के जरिए पहुंचेंगे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जाने वाले हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु अब सीधा संगम नगरी प्रयाग पहुंच सकेंगे। इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को अब ऊना से चलने की मंज़ूरी रेलवे से मिल गई है। अनुराग ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ''हमीरपुर संसदीय क्षेत्र व केंद्र में हिमाचल का प्रतिनिधि होने के नाते मैं सदैव देवभूमि के विकास व यहां के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रतिबद्ध हूं। संगम नगरी प्रयागराज एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग तीर्थाटन करने प्रयागराज जाते हैं, मगर हिमाचल से सीधा प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन सुविधा न होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हिमाचल के यात्रीगण ट्रेन से सीधा ही हरिद्वार तक जा सकें, ऐसी सुविधा के लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अनुरोध किया था। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हिमाचल के अब ऊना तक के एक्सटेंशन की मंजूरी रेल मंत्रालय ने दे दी है। यह ट्रेन अब ऊना से इंदौर तक चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी।"
अनुराग ठाकुर ने बताया, ''इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब इंदौर ऊना हिमाचल एक्सप्रेस के नाम से जानी जायेगी और सुबह 5:30 बजे से चलकर सुबह 8:35 को ऊना पहुंचेगी। वहीं यह ऊना से दोपहर 1:50 को खुलकर 3:05 को इंदौर पहुंचेगी।"
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “अभी हाल ही में मेरे अनुरोध पर ऊना हिमाचल से चलकर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन का एक्सटेंशन हरिद्वार तक रेल मंत्री ने किया है। इससे पहले 17 फरवरी को मैंने चक्की नदी पर पुल निर्माण की मंजूरी दिलाई है, जिससे जल्द पठानकोट से जोगिंदर नगर के बीच रेल सेवा बहाल हो जाएगी। इसके साथ ही कांगड़ा से नूरपुर के बीच का रेल ट्रैक भी जल्द रिस्टोर कर लिया जाएगा। इसके लिए भी मैंने रेल मंत्री से मिलकर मंजूरी दिलवा दी है।"
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''विकास ही हमारी प्राथमिकता है और मोदी सरकार ने ऊना को सौग़ात देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन की सौग़ात हिमाचल को दी, जिसके शुभारंभ के लिए ख़ुद वह ऊना आए थे। हिमाचल प्रदेश में रेल सेवाओं का विस्तार हो रहा है, इसके साथ ही हिमाचल को कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई समस्या न हो, इसके लिए सरकार नई ट्रेनें चलाने से लेकर ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।"
अनुराग ठाकुर ने कहा, "ऊना जिले के गगरेट विधानसभा में वर्षों से मांग थी कि यहां के लोहारली खड्ड पर 500 मीटर लंबे डबल लेन की मंजूरी, दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, अम्ब रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन का विद्युतीकरण व फुटओवर ब्रिज का विस्तार, ऊना रेलवे स्टेशन पर दूसरे प्लेटफ़ॉर्म एवं फुटओवर ब्रिज की मंजूरी, पुराने का विस्तार, नई रेलगाड़ियां की मंजूरी व चुरारू तकराला अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन व राय मेहतपुर सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस समेत प्रमुख गाड़ियों का स्टॉपेज पूरे हिमाचल के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा है।"
उन्होंने कहा, "साल 2014 से मार्च 2019 तक अम्ब-अन्दौरा, चिंतपूर्णी मार्ग व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक का कार्य मोदी सरकार के समय में पूर्ण हुआ। आज ऊना व अम्ब अन्दौरा रेलवे स्टेशन से कुल 13 ट्रेन इस ज़िला को देश के अलग भागों से जोड़ती हैं। साबरमती रेलवे स्टेशन को भी ऊना से रोजाना ट्रेन चलती है। ऊना हमीरपुर रेल लाइन की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर मीट में पुनः दोहराई थी। यह रेल लाइन मां ज्वालामुखी, मां चिंतपूर्णी, मां ब्रजेश्वरी, मां चामुंडा इत्यादि को जोड़कर प्रदेश के धार्मिक-पर्यटन में बढ़ोतरी कर प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी करेगा। वही, जिला हमीरपुर व ज़िला मंडी के सरकाघाट, धर्मपुर तहसील व जिला कांगड़ा के पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र इत्यादि से भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल में कार्यरत युवाओं को यात्रा के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन से लाभ प्राप्त करेगा। ऊना हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण में 1,500 करोड़ हिमाचल प्रदेश सरकार व 4,300 करोड़ केंद्र सरकार वहन करेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2024 11:06 AM IST