राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे औरंगाबाद, कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे औरंगाबाद, कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में औरंगाबाद के रतनुआ मैदान पहुंचे। यहां वे 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

औरंगाबाद (बिहार), 2 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में औरंगाबाद के रतनुआ मैदान पहुंचे। यहां वे 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी गया हवाई अड्डा पहुंचे, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री मोदी का बिहार आने पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी औरंगाबाद की धरती से करीब 21 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा बिहार के लोगों को देंगे।

राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को मजबूत करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी 18,100 करोड़ रुपए से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी बिहार में नमामि गंगे के तहत लगभग 2,190 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की गई बारह परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पटना में यूनिटी मॉल का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही बिहार में तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें पाटलिपुत्र से पहलेजा रेलवे लाइन के दोहरीकरण की परियोजना, बंधुआ-पैमार के बीच 26 किमी लंबी नई रेल लाइन और गया में एक एमईएमयू शेड भी शामिल हैं।

इसके साथ ही आरा बाईपास रेल लाइन का भी शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद बेगूसराय के लिए रवाना हो जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 March 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story