राजनीति: दिल्ली की चांदनी चौक सीट से टिकट मिलने से देश का व्यापारी वर्ग खुश प्रवीण खंडेलवाल
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने दिल्ली की ऐतिहासिक चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
प्रवीण खंडेलवाल व्यापारी वर्ग से आते हैं। उन्होंने भरोसा जताने के लिए भाजपा को धन्यवाद दिया। चांदनी चौक सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज देशभर का व्यापारी बेहद खुश है क्योंकि एक व्यापारी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार पर भाजपा ने भरोसा जताया है।"
प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताते हुए कहा है कि अबकी बार निश्चित तौर से 400 पार।
उनका कहना है कि विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार से उन्हें कोई चुनौती नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में जो काम किया है और उसके साथ-साथ चांदनी चौक की जो तस्वीर बदली है, उसके चलते हम रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
भाजपा ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। घोषित पांच उम्मीदवारों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा ने लगातार दिल्ली की सभी सातों सीटें जीती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 March 2024 8:53 AM IST