राष्ट्रीय: चूरू से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर राहुल कंस्वा ने दी ये प्रतिक्रिया

चूरू से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर राहुल कंस्वा ने दी ये प्रतिक्रिया
2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के चूरू से मौजूदा सांसद राहुल कंस्वा को टिकट नहीं दिया है। यहां से पार्टी ने पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया है। टिकट नहीं मिलने पर रविवार को राहुल कंस्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान के चूरू से मौजूदा सांसद राहुल कंस्वा को टिकट नहीं दिया है। यहां से पार्टी ने पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया है। टिकट नहीं मिलने पर रविवार को राहुल कंस्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

राहुल कंस्वा ने अपने पोस्ट में लिखा, ''राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार! लेकर विश्वास, पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे। आप सभी संयम रखें। आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच उपस्थित रहूंगा, जिसकी सूचना आपको दे दी जाएगी।''

बता दें कि राहुल कस्वां चूरू लोकसभा सीट से लगातार दो बार से भाजपा के टिकट पर सांसद रहे हैं। भाजपा ने राहुल कस्वां का टिकट काटते हुए देवेंद्र झाझड़िया को प्रत्याशी बनाया है।

राहुल कस्वां का टिकट काटने के पीछे वजह पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ से उनकी अदावत मानी जा रही है। उन पर यह भी आरोप लगाया गया था कि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने राठौड़ की सहायता नहीं की। जिसके कारण से राजेंद्र राठौड़ को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल कस्वां की शिकायत केंद्रीय नेतृत्व से भी की थी।

उनके लोकसभा का टिकट काटने के पीछे यही कारण माना जा रहा है।

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। जिसमें राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। भाजपा ने राज्य के 5 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। इनमें राहुल कस्वां, देवजी पटेल, अर्जुन लाल मीणा, कनकमल कटारा और रंजीता कोली के नाम शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 March 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story