राष्ट्रीय: बागपत में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपने पति की हत्या
बागपत, 3 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रिश्ते का विरोध करने पर अपने पति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को बड़ौत थाना अंतर्गत गांव बड़का के पास बन्द पड़ी फैक्ट्री के परिसर में अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना मिली थी।
सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया, जिसकी बाद में पहचान 35 वर्षीय इमरान के रूप मे हुई।
एएसपी ने बताया कि जांच के दौरान हमें पता चला कि रुखसाना और उसके प्रेमी हाशिम ने शनिवार को इमरान की हत्या कर शव को एक बन्द पड़ी फैक्ट्री के परिसर में फेंक दिया था।
एएसपी ने आगे कहा कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने इमरान की हत्या की। वह उनके रिश्ते के खिलाफ था।
पुलिस ने कहा कि रुखसाना के कुछ समय पहले पड़ोस में रहने वाले हाशिम के साथ संबंध विकसित हुए और उसके पति ने इसका कड़ा विरोध किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 March 2024 8:58 PM IST