राष्ट्रीय: भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक वैचारिक यात्रा जयराम रमेश

भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक वैचारिक यात्रा  जयराम रमेश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को वैचारिक यात्रा बताया है। यह यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश से गुजर रही है।

ग्वालियर, 3 मार्च (आईएएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को वैचारिक यात्रा बताया है। यह यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश से गुजर रही है।

इस यात्रा को लेकर ग्वालियर में चर्चा करते हुए रमेश ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष की एक विशाल रैली में शामिल होने के लिए पटना गए हैं, इस कारण रविवार दोपहर की यात्रा नहीं हुई।

इससे पहले गांधी ने रविवार सुबह पूर्व सैनिक एवं अग्निवीरों से 40 मिनट तक बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। रमेश ने कहा, कई ऐसे युवा मिले जिन्होंने 2021 में रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन किया, परंतु उन्हें आज तक रिक्रूटमेंट लेटर नहीं मिला, ऐसे युवाओं की संख्या डेढ़ से दो लाख है। ये लोग जब जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने गए तो इन्हें धमकी दी गई। सरकार ने हर कदम पर वादाखिलाफी की है।

जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक वैचारिक यात्रा है। इसमें पांच न्याय प्रमुख हैं -- किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय एवं हिस्सेदारी न्याय। इनमें दो न्याय के लिए गारंटी दी जा चुकी है। पहले किसान न्याय जिसके तहत एमएसपी की लीगल गारंटी के लिए कानून हम लाएंगे तथा डॉक्टर स्वामीनाथन का फार्मूला लागू करेंगे।

दूसरा, हिस्सेदारी न्याय को हासिल करने के लिए हम जाति जनगणना करेंगे, 2021 में जातिगत जनगणना होनी थी, परंतु नहीं हुई।

इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 March 2024 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story