राष्ट्रीय: न्याय यात्रा मार्ग को लेकर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी में तनातनी

न्याय यात्रा मार्ग को लेकर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी में तनातनी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के दो प्रमुख कांग्रेसी नेता -- दिग्विजय सिंह और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच तनातनी नजर आई।

ग्वालियर, 3 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के दो प्रमुख कांग्रेसी नेता -- दिग्विजय सिंह और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच तनातनी नजर आई।

जीतू पटवारी ने पत्रकारों को राहुल गांधी की यात्रा का ब्यौरा दिया और बताया कि चार मार्च को यह यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंचेगी। फिर गुना से छोटी मोटी जगह से होती हुई ब्यावरा पहुंचेगी। पांच मार्च को यह यात्रा शाजापुर, मक्सी, उज्जैन में होगी और रात्रि विश्राम करेगी। यह यात्रा छह मार्च को बड़नगर, बदनावर, रतलाम, सैलाना पहुंचेगी और रोड शो होगा। फिर यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

पटवारी ने राहुल गांधी की यात्रा का ब्यौरा दिया तो उसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो कार्यक्रम बताया गया हैं उसमें गुना से ब्यावरा के बीच छोटी मोटी जगह में राघोगढ़ भी आती है, जहां राहुल गांधी की पब्लिक मीटिंग होगी, वहां आप सभी आमंत्रित हैं।

राघोगढ़ से दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह विधायक हैं और यह स्थान दिग्विजय परिवार की रियासत के तौर पर पहचाना जाता है।

बताया गया है कि राहुल गांधी की यात्रा के रूप में कुछ बदलाव किया गया है। इसी बात को लेकर कांग्रेस के नेताओं में तनातनी बढ़ रही है। राघोगढ़ का नाता दिग्विजय सिंह से है और इस स्थान को जीतू पटवारी ने छोटी मोटी जगह कहा, जो दिग्विजय को अच्छा नहीं लगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 March 2024 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story