अंतरराष्ट्रीय: पिछले साल चीन के सभी प्रांतों के राजस्व में बढ़ोतरी
बीजिंग, 03 मार्च (आईएएनएस)। हाल में चीन के विभिन्न क्षेत्रों के वित्तीय विभागों ने क्रमशः पिछले साल बजट के कार्यान्वयन और इस साल बजट की रिपोर्टें जारी कीं। वर्ष 2023 में चीन के 31 प्रांतों और क्षेत्रों के राजस्व में बढ़ोतरी हुई।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सार्वजनिक बजट राजस्व वर्ष 2022 की तुलना में 31.7 प्रतिशत अधिक रहा, जो एक नया रिकॉर्ड है। क्षेत्रीय उत्पादन मूल्य की वृद्धि दर 9.5 फीसदी रही, जो चीन में पहले स्थान पर रही।
आंकड़ों के अनुसार चीन के पूर्वी, मध्य, पश्चिमी और उत्तरपूर्वी क्षेत्रों के राजस्व में क्रमशः 6.7 प्रतिशत, 6.9 प्रतिशत, 10.7 प्रतिशत और 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
वहीं, वर्ष 2023 में क्षेत्रीय आम सार्वजनिक बजट व्यय 236 खरब 35 अरब 50 करोड़ युआन रहा, जो पूरे देश का 86 फीसदी था। विश्लेषकों का मानना है कि पिछले साल उच्च गुणवत्ता वाले विकास और नागरिक जीवन की गारंटी में क्षेत्रीय वित्त ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस साल में चीन के 20 से अधिक प्रांतों ने आम सार्वजनिक बजट राजस्व का लक्ष्य तीन से छह प्रतिशत तक बनाया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्र उद्यमों और नागरिकों के लिए बेहतर व्यावसायिक वातावरण और उपभोग वातावरण तैयार करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 March 2024 11:23 AM IST