राष्ट्रीय: मप्र में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान के सर्वे के निर्देश

मप्र में बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान के सर्वे के निर्देश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के चलते बड़े पैमानें पर फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्मयंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं।

भोपाल, 3 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के चलते बड़े पैमानें पर फसलों को नुकसान हुआ है। मुख्मयंत्री डाॅ. मोहन यादव ने सभी जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को हुई असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि को लेकर संबंधित जिला कलेक्टरों को तत्काल सर्वे के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हाल ही में कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि के दृष्टिगत सर्वेक्षण सहित प्रभावित किसानों को राहत के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।

डॉ. यादव को किसानों ने अतिवर्षा तथा ओलावृष्टि से आंशिक नुकसान की जानकारी दी है। प्रदेश में कुछ स्थानों से अतिवर्षा से फसलों के कुछ नुकसान के समाचार मिले हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 March 2024 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story