अपराध: बिहार में पेड़ से लटका मिला दंपति का शव
मुजफ्फरपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दंपति का पेड़ से लटकता शव मिला। पुलिस इसेे प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सकरा वाजिद पंचायत के वार्ड 10 निवासी शिवन दास (60) और उनकी पत्नी भुखली देवी (55) के रूप में की गई है।
ग्रामीणों ने सुबह पीपल के पेड़ से दोनों के शवों को फंदे से लटकता देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपति ने बीते दिनों एक समूह से लोन लिया था, जिसे वे वापस नहीं कर पा रहे थे। इसी को लेकर समूह के लोगों द्वारा उन पर दवाब बनाया जा रहा था।
इधर, सकरा थाना के पुलिस सहायक निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2024 12:09 PM IST