राष्ट्रीय: राहुल गांधी को बतानी होगी अपनी जाति रामेश्वर शर्मा

राहुल गांधी को बतानी होगी अपनी जाति  रामेश्वर शर्मा
अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जातीय जनगणना का मसला जोर शोर से उठा रहे हैं। इस पर मध्य प्रदेश से भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है और कहा है कि राहुल गांधी को पहले अपनी जाति बताना होगी।

भोपाल, 6 मार्च (आईएएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जातीय जनगणना का मसला जोर शोर से उठा रहे हैं। इस पर मध्य प्रदेश से भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसा है और कहा है कि राहुल गांधी को पहले अपनी जाति बताना होगी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना की उठाई जा रही मांग को लेकर कहा कि पहले तो राहुल गांधी को यह खुद बताना पड़ेगा कि उनकी खुद की जाति क्या है। वैसे तो हम लोग सनातन प्रवृत्ति के लोग हैं, हिंदू समाज में सबके वर्ग- जाति का उल्लेख नहीं होता। पर राहुल गांधी, आपने जाति पूछनी शुरू कर दी है तो पहले आपको बताना पड़ेगा कि फिरोज खान का नाती किस जाति का है।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दोनों मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है और इस यात्रा का बुधवार को अंतिम दिन है।

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार जातीय जनगणना का मसला उठा रहे हैं, साथ ही केंद्र की सरकार पर हमले भी बोल रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 March 2024 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story