राष्ट्रीय: दिल्ली में व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार को हत्या का शक
नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान भरत सचदेवा के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच से पता चला है कि वह ऑटो-रिक्शा चलाता था। हाल ही में उसका काम छूट गया था।
वहीं भरत के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। भरत के दो बच्चे हैं और वह अपनी जान क्यों लेगा। मुझे इस पर विश्वास नहीं होता।
पुलिस ने कहा कि घटना मंगलवार रात की है। इस संबंध में नेब सराय थाने को रात करीब 11 बजे फोन आया था जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है और जांच की जा रही है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 March 2024 4:27 PM IST