राष्ट्रीय: कांग्रेस अध्यक्ष ने सुधीर शर्मा को एआईसीसी के सचिव पद से हटाया

कांग्रेस अध्यक्ष ने सुधीर शर्मा को एआईसीसी के सचिव पद से हटाया
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत एआईसीसी के सचिव पद पर तैनात सुधीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत एआईसीसी के सचिव पद पर तैनात सुधीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

दरअसल, कांग्रेस ने 27 फरवरी के राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले हिमाचल प्रदेश के छह पार्टी विधायकों में से एक सुधीर शर्मा को सचिव पद से हटा दिया। कांग्रेस ने एक पत्र जारी किया है, जिसके मुताबिक पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुधीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से सचिव पद से हटा दिया है।

सुधीर शर्मा इससे पहले तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने राज्यसभा चुनाव 2024 के दौरान हिमाचल प्रदेश में पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी थी। उस वक्त हिमाचल प्रदेश के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने दल-बदल विरोधी कानून के तहत राज्य विधानसभा से छह कांग्रेस समर्थित विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया।

सुधीर शर्मा धर्मशाला के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री हैं। पार्टी व्हीप का उल्लंघन करने के कारण उन्हें विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 March 2024 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story