राष्ट्रीय: पीएम मोदी के बेतिया आने से पूर्व सभास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, दिख रहा उत्साह

पीएम मोदी के बेतिया आने से पूर्व सभास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, दिख रहा उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी बेतिया में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बेतिया, 6 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी बेतिया में करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के बेतिया आने को लेकर लोगों, खासकर महिलाओं, में बेहद उत्साह है। बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हैं और खुद को 'मोदी का परिवार' बताकर उत्साहित हैं।

कई महिलाएं पीएम मोदी के आगमन को लेकर इतनी आनंदित हैं कि खुशी में झूम रही हैं। महिलाएं साफ लहजे में कह रही हैं कि पीएम मोदी न केवल हमारे परिवार के सदस्य हैं बल्कि हम भी उनके परिवार के सदस्य हैं। एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद कई बार कह चुके हैं कि देश के लोग ही उनका परिवार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर बेतिया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

पीएम मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को औरंगाबाद और बेगूसराय पहुंचे थे और करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर बिहार के लोगों को सौगात दी थी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 March 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story