राष्ट्रीय: देहरादून पीड़ितों ने सल्ट विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त को सौंपी जांच
देहरादून, 6 मार्च (आईएएनएस)। देहरादून नगर निगम में निगमकर्मियों के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करना सल्ट विधायक महेश जीना को भारी पड़ गया। अगले दिन बुधवार को इस मामले में विधायक के खिलाफ 4 लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया।
सल्ट क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश जीना के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में यशपाल सिंह, सचिव नगर निगम वाहन चालक संघ की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली में सल्ट विधायक महेश जीना सहित अन्य चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर कोतवाली में सल्ट विधायक के खिलाफ 147,186,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने अपनी तहरीर में कहा कि सल्ट विधायक महेश जीना मंगलवार को अपने चार साथियों के साथ एक टेंडर न मिलने के कारण देहरादून नगर निगम आए। यहां एक टेंडर निकला था, जो विधायक के परिचित ने भी भरा था, लेकिन उनके परिचित को टेंडर नहीं मिला, जिसके बाद महेश जीना नगर निगम आए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने अपने साथ आए लोगों के साथ मिलकर वरिष्ठ लिपिक पवन थापा और अंकुश सोनी के साथ गाली-गलौज की।
इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने इसके बाद नगर आयुक्त के कमरे में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने नगर आयुक्त को भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, नगर आयुक्त से अभद्रता और इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
नगर निगम कर्मचारियों ने विधायक महेश जीना के अभद्र व्यवहार के विरोध में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकरण की जांच मंडलायुक्त गढ़वाल को सौंपते हुए 15 दिन में रिपोर्ट तलब की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 12:44 PM IST