राष्ट्रीय: बिजनौर में चीनी मिल की गन्ना चेन में गिरने से किसान की मौत

बिजनौर में चीनी मिल की गन्ना चेन में गिरने से किसान की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में चड्ढा ग्रुप शुगर मिल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को गन्ना लेकर आए किसान की गन्ना चेन में गिरने से मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बिजनौर, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में चड्ढा ग्रुप शुगर मिल में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को गन्ना लेकर आए किसान की गन्ना चेन में गिरने से मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मृतक किसान की पहचान तुकमान उर्फ बबलू के रूप में हुई है।

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर गांवड़ी निवासी तुकमान उर्फ बबलू (50 वर्ष) बुधवार-गुरुवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर चड्ढा ग्रुप शुगर मिल चांदपुर पहुंचा था। बबलू केन यार्ड में तौल के बाद चेन पर ट्रॉली को खाली कर रहा था। इसी दौरान वह गन्ना चेन में गिर गया और गन्ने में दबने से उसकी मौत हो गई।

किसान शव क्षत-विक्षत होगया। उसकी मौत पर किसानों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

फिलहाल पुलिस किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें किसान मिल की गन्ना चेन में गिरते नजर आ रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story