अपराध: बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सीमा से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो अपराधी गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सीमा से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो अपराधी गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी की सीमा से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के शूटर बताए जाते हैं, जिनकी तलाश हरियाणा और राजस्थान पुलिस को थी।

मुजफ्फरपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी की सीमा से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के शूटर बताए जाते हैं, जिनकी तलाश हरियाणा और राजस्थान पुलिस को थी।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीतामढ़ी के शाहनवाज साहिल और राजस्थान के सुनील कारोलिया के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने बिहार पुलिस मुख्यालय से दोनों की गिरफ्तारी के लिए आग्रह किया था। गुप्त सूचना के अनुसार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को रून्नीसैदपुर टोल प्लाजा से पहले धर दबोचा।

एसएसपी ने बताया कि दोनों की तैयारी नेपाल भागने की थी। हरियाणा और राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचने वाले हैं और कागजी कारवाई पूरी कर दोनों को वापस ले जाएंगे। पुलिस के अनुसार दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप में शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story