बॉलीवुड: अमित सियाल ने कहा, एक एक्टर को स्क्रिप्ट का सम्मान करना चाहिए (आईएएनएस साक्षात्कार)

एक्टर अमित सियाल की पॉलिटिकल ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'महारानी 3' गुरुवार को रिलीज हो गई। एक्टर का कहना है कि वह राइटरों के लिखे शब्दों की पवित्रता बनाए रखने में विश्वास रखते हैं।

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। एक्टर अमित सियाल की पॉलिटिकल ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'महारानी 3' गुरुवार को रिलीज हो गई। एक्टर का कहना है कि वह राइटरों के लिखे शब्दों की पवित्रता बनाए रखने में विश्वास रखते हैं।

एक्टर अमित सियाल ने अपनी सीरीज के संबंध में आईएएनएस से खुलकर बात की। अमित सियाल ने एक एक्टर के उद्देश्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बात करते आईएएनएस को बताया, ''एक एक्टर कहानी में उनके लिए निर्धारित उद्देश्यों के अनुसार तैयारी और प्रदर्शन करता है। लेकिन मूल रूप से ये उद्देश्य किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के साधन हैं। हां, यह जिम्मेदारी बहुत बड़ी है।''

अमित सियाल ने एक एक्टर के लिए एक स्क्रिप्ट की वैल्यू के बार में बात की। उन्होंने कहा, ''एक एक्टर को शब्दों और स्क्रिप्ट के प्रति पूरी तरह से सम्मान रखना चाहिए। कभी-कभी, ऐसी स्क्रिप्ट होती हैं जहां एक्टर से बहुत ज्यादा व्यक्तिगत रचनात्मक इनपुट की जरूरत होती है।''

सीरीज में नवीन कुमार के कैरेक्टर के बारे में एक्टर ने कहा, ''यह अनिवार्य रूप से बेदाग ढंग से लिखा गया टेक्स्ट था जिसने सीजन टू सीजन विकसित होने वाले लक्ष्यों को प्राप्त करने का रास्ता प्रशस्त किया। साथ ही, लेखक और निर्देशक सुभाष भाई द्वारा दिए गए अमेजिंग निर्देशन भी शामिल हैं।"

नवीन कुमार 'महारानी' के नैरेटिव (कहानी) के पिलर्स में से एक हैं जिसके चलते कहानी और रोमांचक हो गई है। वह 'महारानी' में नवीन के अपने किरदार और रानी भारती के हुमा कुरेशी के किरदार के बीच संबंध और समाज में हैसियत या स्थिति में परिवर्तन को कैसे परिभाषित करते हैं?

इस पर उन्होंने कहा, ''नवीन कुमार के लिए, वे सभी केवल लक्ष्य हासिल करने के लिए हैं। पिछले सीजन में था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी तक कैसे पहुंचा जाए और अब यह है कि इसे कैसे बरकरार रखा जाए।''

एक्टर ने पॉलिटिकल लैंडस्केप पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव के बारे में भी बात की। एक्टर ने आईएएनएस को बताया, ''टेक्नोलॉजी ने आम आदमी से लेकर जीवन के सभी क्षेत्र के लोगों को प्रभावित किया है। किसी भी अन्य प्रोफेशनल क्षेत्र की तरह, राजनीति भी अपने अंतिम उपभोक्ताओं, वोटर्स को आकर्षित करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है, न इससे ज्यादा और न इससे कम।''

एक्टर को फिल्मों में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन का क्रेडिट जाता है। लॉन्ग फॉर्मेट कंटेंट में उनका काम हर गुजरते दिन के साथ नए फैंस को तैयार कर रहा है। लेकिन, अमित को लगता है कि जिस तरीके से वह काम करते हैं, उससे उनका काम प्रभावित नहीं होता है।

उनके लिए, यह अवसरों के बारे में है। उन्हें पूरा विश्वास है कि यदि उन्हें फीचर फिल्मों में समान अवसर मिलते हैं, तो परिणाम भी वही होंगे।

उन्होंने कहा, ''यह किसी फॉर्मेट के बारे में नहीं है। यह अवसरों के बारे में है। मैं जो प्रदर्शित करने में सक्षम हूं उसे प्रदर्शित करने के लिए मुझे लंबे फॉर्मे में बेहतर अवसर मिले। अगर मुझे फीचर-लेंथ में समान अवसर मिलता है, तो परिणाम समान होंगे।''

'महारानी 3' सोनी लाइव पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2024 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story