कूटनीति: चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति तैयार करेगा चीन :वांग यी
बीजिंग, 7 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 7 मार्च को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा के मार्गदर्शन में मानवता के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण से केंद्रित रहकर अधिक सक्रियता से ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी निभाकर अधिक रचनात्मक भावना से चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति की नयी स्थिति तैयार करेगा।
उन्होंने कहा कि इधर कुछ साल के अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति के परिवर्तन से जाहिर है कि साझा भविष्य और एक दूशरे के हितों का घनिष्ठ जुड़ाव वर्तमान विश्व की सब से बड़ी वास्तविकता है।
एकजुट होकर सहयोग करना और साझी जीत चुनौतियों के निपटारे का अनिवार्य रास्ता है।
चीन विभिन्न देशों के साथ एक चिरस्थाई शांति, सार्वभौमिक सुरक्षा, समान समृद्धि, खुलेपन व समावेश, स्वच्छता और सुंदरता वाली विश्व का निर्माण करने को तैयार है। रास्ता शायद टेढ़ा है, पर भविष्य निश्चय ही उज्जवल होगा।
उन्होंने बल दिया कि ऐसा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी कि किसकी मुट्ठी बड़ी है, तो वह तय करेगा। इस स्थिति की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी कि कुछ देश टेबल के पास हैं, जबकि कुछ देश मैन्यू पर हैं।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एसकेपी/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 6:58 PM IST