समाज: महिला दिवस आत्मनिर्भर बन रहीं स्वयं-सहायता समूह वाली दीदी, बाराबंकी के जेब्रा पार्क में चलाएंगी फूड कोर्ट
बाराबंकी, 8 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जेब्रा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के स्वरोजगार के लिए स्टॉल का उद्घाटन हुआ, जिसमें जिले की तमाम समूह की महिलाओं ने स्टॉल लगाए और अपने-अपने उत्पादों की बिक्री शुरू की।
इस मौके पर बाराबंकी के पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाए, जिसके क्रम में आज यहां चार समूह की महिलाओं ने फूड कोर्ट शुरू किया है। इससे उनकी आजीविका को बल मिलेगा और आगे इस तरह के कई और स्टॉल यहां लगाए जाएंगे।
वहीं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज यहां फूड कोर्ट लगवाए गए हैं, जिससे जिले में जो समूह की महिलाएं हैं, उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं के लिए आगे इस तरह की और भी पहल की जाएगी। वहीं, फूड कोर्ट लगाए समूह की महिलाओं ने बताया कि वह जिला प्रशासन की पहल से काफी खुश हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने काफी अच्छी पहल की है। इससे उनकी आय भी बढ़ेगी साथ ही समूह की महिलाओं को इससे रोजगार भी मिलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 1:06 PM IST