संस्कृति: गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह तीन बजे से लगी लंबी लाइन

गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का तांता, सुबह तीन बजे से लगी लंबी लाइन
महाशिवरात्रि का पावन पर्व गाजियाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस महापर्व को लेकर महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही बेहद उत्साह देखा जा रहा है। गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है। सुबह तीन बजे से ही लंबी लाइन लग गई थी।

गाजियाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि का पावन पर्व गाजियाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस महापर्व को लेकर महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही बेहद उत्साह देखा जा रहा है। गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है। सुबह तीन बजे से ही लंबी लाइन लग गई थी।

सुरक्षा के लिहाज से भी पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है। गाजियाबाद का दूधेश्वर नाथ मंदिर एक सिद्ध पीठ के रूप में प्रसिद्ध है। यहां हर साल महाशिवरात्रि पर देर रात से ही शिवभक्तों की लंबी लाइन लग जाती है। हजारों लोग जलाभिषेक करके अपनी मनोकामना मांगने भगवान भोलेनाथ के पास आते हैं।

गुरुवार की रात भी तकरीबन 3:00 बजे से लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह के वक्त जब मंदिर के कपाट खुले तो उसके बाद भी श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया।

महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरे से भी मंदिर परिसर के आसपास की निगरानी की जा रही है। मंदिर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2024 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story