अंतरराष्ट्रीय: चीन में लगातार बढ़ रहा शिक्षा बजट
बीजिंग, 8 मार्च (आईएएनएस)। वर्ष 2022 में चीन का शिक्षा बजट 39 खरब युआन से अधिक था और वर्ष 2023 में शिक्षा बजट 41 खरब युआन से अधिक था। वर्ष 2024 में शिक्षा बजट बढ़कर 42 खरब युआन पार कर जाएगा।
पेइचिंग में चल रहे नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन में प्रस्तुत बजट रिपोर्ट से जाहिर है कि चीन के आम बजट में शिक्षा कार्य की व्यय लगातार बढ़ती रही, जो ध्यानाकर्षक है।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के सदस्य और पेइचिंग नॉर्मल विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ चांग चीयोंग ने बताया कि शिक्षा के शक्तिशाली देश का निर्माण चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण का स्तंभ है, जो पूरे समाज की समानता और कार्रवाई है।
बजट रिपोर्ट के अनुसार इस साल केंद्रीय बजट का शिक्षा अनुदान मुख्य तौर पर अनिवार्य शिक्षा के श्रेष्ठ व संतुलित विकास तथा शहरी व ग्रामीण एकीकरण, उच्च शिक्षा के गुणवत्ता विकास के समर्थन, प्री स्कूल शिक्षा की लोकप्रियता, छात्रवृत्ति, व्यावसायिक शिक्षा के गुणवत्ता विकास आदि क्षेत्रों को कवर करेगा।
पेइचिंग डाक एवं दूरगामी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शु खुन ने बताया कि संबंधित कदम श्रेष्ठ प्रतिभाओं को तैयार करने में नयी प्रेरणा डालेंगे और उच्च स्तरीय अध्ययन मंच के निर्माण के लिए गारंटी प्रदान करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2024 4:35 PM IST