आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: ऑनर किलिंग बिजनौर में शख्स ने जीजा को उतारा मौत के घाट

ऑनर किलिंग  बिजनौर में शख्स ने जीजा को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर इलाके में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी।

बिजनौर, 9 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर इलाके में झूठी शान की खातिर एक व्यक्ति ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी।

बिजनौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे चांदपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

एसएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच में मृतक की पहचान मीरापुर खादर गांव निवासी 25 वर्षीय बृजेश उर्फ डब्बू के रूप में हुई है।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी लवी ने बहस के बाद अपने जीजा बृजेश की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, मृतक बृजेश ने लड़की के परिवार के कड़े विरोध के बावजूद 10 महीने पहले लवी की बहन अंजली से शादी की थी। अंजली नौ महीने की गर्भवती है और कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी होने वाली है। वह अपनी पत्नी को साथ लेकर गांव अपने घर लौटा आया था।

बृजेश शुक्रवार रात करीब 8 बजे बाजार से सामान खरीदने आया था। सूचना मिलने पर लवी भी अपने साथियों के साथ बृजेश के पास पहुंचा और दोनों में विवाद हो गया।

इस दौरान उसने देसी हथियार छिपाया हुआ था, जिससे उसने बृजेश को गोली मार दी।

अस्पताल ले जाते समय बृजेश की मौत हो गई।

एसएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी लवी को हिरासत में लिया गया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 March 2024 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story