राजनीति: योजनाओं के लोकार्पण को चुनावी चश्मे न देखें, यह विकसित भारत का संकल्प पीएम मोदी

योजनाओं के लोकार्पण को चुनावी चश्मे न देखें, यह विकसित भारत का संकल्प  पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आजमगढ़ से यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा चुनाव के मौसम में पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाओं की घोषणाएं करते थे। 2019 में हमने जो शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव के नजर से न देखें।

आजमगढ़, 10 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आजमगढ़ से यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा चुनाव के मौसम में पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाओं की घोषणाएं करते थे। 2019 में हमने जो शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव के नजर से न देखें।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था, जब दिल्ली में कोई कार्यक्रम होता था, तो देश के अन्य राज्य उससे जुड़ते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अन्य हिस्सों से हजारों लोग जुड़े हैं।

आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास के लिए कई परियोजनाओं का यहां से शुभारंभ हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाके में गिना जाता है। आज वही विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से 34 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार दिन-रात काम रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति से नाखुश कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले इतनी सारी परियोजनाओं का उद्घाटन राजनीतिक प्रलोभन है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि पहले नेता चुनाव से पहले योजनाओं की घोषणा तो करते थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते थे। आज देश देख रहा है कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास मैंने किया है, उनका उद्घाटन भी मेरे द्वारा ही किया गया है।

--- आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 March 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story