अपराध: रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में नहर किनारे मिली प्रेमी जोड़े की लाश
रांची, 11 मार्च (आईएएनएस)। रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के बांडवा गांव में सोमवार को नहर के किनारे युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इनकी पहचान इसी गांव के प्रह्लाद लोहरा (22) और संगीता कुमारी (18) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले उनके रिश्ते पर राजी नहीं थे।
बुंडू के डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि युवत-युवती की लाशें जिन परिस्थितियों में बरामद की गई हैं, उससे यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। संभवतः दोनों ने जहर खाकर जान दी है। वैसे पुलिस हर तरह की संभावनाओं पर जांच कर रही है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि परिवार वालों को दोनों की प्रेम कहानी की जानकारी थी, लेकिन अलग-अलग जाति होने के कारण दोनों की शादी पर सहमति नहीं बन पा रही थी। दोनों के घरवालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 March 2024 2:22 PM IST