राजनीति: हाईराइज इमारतों में फायर ऑडिट शुरू, पांच में मिली कमियां

हाईराइज इमारतों में फायर ऑडिट शुरू, पांच में मिली कमियां
गर्मी की शुरुआत होने लगी है और आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में हाई राइज सोसाइटियों में फायर ऑडिट शुरू हो गया है। अब तक 33 हाईराइज सोसाइटियों का फायर ऑडिट किया गया। इनमें पांच में कुछ खामियां पाई गईं। जिन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं और नोटिस जारी किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर, 12 मार्च (आईएएनएस)। गर्मी की शुरुआत होने लगी है और आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इसको देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में हाई राइज सोसाइटियों में फायर ऑडिट शुरू हो गया है। अब तक 33 हाईराइज सोसाइटियों का फायर ऑडिट किया गया। इनमें पांच में कुछ खामियां पाई गईं। जिन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं और नोटिस जारी किया गया है।

फायर सेफ्टी ऑडिट 15 दिनों तक चलता रहेगा। इस दौरान अजनारा बिल्डर के सोसाइटी में एक टावर में काफी कमियां पाई गईं। जिन्हें दूर करने के लिए नोटिस दिया गया है। इसी तरह एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में भी कमियां पाई गईं हैं।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में हाईराइज भवनों में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 15 दिन का फायर ऑडिट अभियान 11 मार्च से शुरू हुआ है। इस अभियान के दौरान निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और भवनों का निरीक्षण कर उनमें अग्नि सुरक्षा संबंधी कमियां पाये जाने पर नोटिस देकर कमियों को दूर कराते हुये आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2024 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story